POLITICAL SCIENCE

POLITICAL SCIENCE

10th Grade

18 Qs

quiz-placeholder

Similar activities

नेपालको राणाकालिन इतिहास

नेपालको राणाकालिन इतिहास

6th - 10th Grade

21 Qs

World map

World map

9th - 12th Grade

15 Qs

सामान्य  ज्ञान सेट ८

सामान्य ज्ञान सेट ८

10th Grade

20 Qs

new

new

5th Grade - University

20 Qs

GA 1

GA 1

10th Grade

15 Qs

काकी

काकी

10th Grade

20 Qs

आजादी का अमृत महोत्सव

आजादी का अमृत महोत्सव

3rd - 12th Grade

16 Qs

POLITICAL SCIENCE

POLITICAL SCIENCE

Assessment

Quiz

Social Studies

10th Grade

Hard

Created by

Manish Kumar

Used 12+ times

FREE Resource

18 questions

Show all answers

1.

MULTIPLE CHOICE QUESTION

1 min • 1 pt

1968 में मैक्सिको सिटी में हुए ओलंपिक में अमेरिका में होने वाले रंगभेद के प्रति अंतरराष्ट्रीय बिरादरी का ध्यान खींचने वाले खिलाड़ियों के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा सही नहीं है ?

a) ओलंपिक मुकाबलों की 200 मीटर दौड़ के पदक समारोह में अमरीकी धावक टॉमी स्मिथ और जॉन कार्लोस ने यह जताने की कोशिश की कि अमरीकी अश्वेत लोग गरीब हैं।

b) स्मिथ ने अपने गले में एक काला मफलर जैसा परिधान भी पहना था जो अश्वेत लोगों के आत्मगौरव का प्रतीक है।

c) कार्लोस ने मारे गए अश्वेत लोगों की याद में काले मनकों की एक माला पहनी थी।

d) रजत पदक जीतने वाले न्यूजीलैंड धावक पीटर नार्मन ने पुरस्कार समारोह में अपनी जर्सी पर मानवाधिकार का बिल्ला लगाकर इन दोनों अमरीकी खिलाड़ियों के प्रति अपना विरोध जताया।

A

B

C

D

2.

MULTIPLE CHOICE QUESTION

1 min • 1 pt

अमेरिका में चले नागरिक अधिकार आंदोलन (1954-1968) के निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :

1} अमरीका में नागरिक अधिकार आंदोलन का उद्देश्य विरुद्ध होने वाले नस्ल आधारित भेदभाव को मिटाना था। लोगों के

2) मार्टिन लूथर की अगुवाई में लड़े गए इस आंदोलन का स्वरूप पूरी तरह अहिंसक था।

3) इसने नस्ल के आधार पर करने वाले कानूनों और व्यवहार को समाप्त करने की माँग उठाई जो अंततः सफल हुई।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सत्य है/हैं?

a) केवल 1

b) केवल 2

c) केवल 3

d) इनमें से कोई नहीं

A

B

C

D

3.

MULTIPLE CHOICE QUESTION

1 min • 1 pt

अश्वेत शक्ति आंदोलन के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :

1) यह आंदोलन (1936 में उभरा और 1955 तक चलता रहा।

2 ) नस्लवाद को लेकर इस आंदोलन का रवैया ज्यादा उग्र था ।

3) इसका मानना था कि अमरीका से नस्लवाद मिटाने के लिए हिंसा का सहारा लेने में भी हर्ज़ नहीं है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा / से सत्य है/ हैं?

a) कैवल 1 और 2

b) केवल 2 और 3

c) केवल 1 और 3

d) इनमें से कोई नहीं

A

B

C

D

4.

MULTIPLE CHOICE QUESTION

1 min • 1 pt

कथन (A): सामाजिक विभाजन अधिकांशतः जन्म पर

होता है।

कारण (R) : सामाजिक विभाजन अलग धर्म या सांस्कृतिक गतिविधियों के कारण भी होता है।

नीचे दिये गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिये :

a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।

b) (A) और (R) c) (A) दानों सही हैं परन्तु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।

c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।

d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है।

A

B

C

D

5.

MULTIPLE CHOICE QUESTION

1 min • 1 pt

सामाजिक भेदभाव के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये: -

1) हर सामाजिक विभिन्नता सामाजिक विभाजन का रूप नहीं लेती। कई बार यह लोगों के बीच पुल का काम भी करती हैं। रूप नहीं लेती। कई

2) मानने वाले लोग खुद को एक ही समुदाय का सदस्य नहीं मानते क्योंकि उनकी जाति या उनका पंथ अलग होता है।

नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिये:

a) केवल 1

b) केवल 2

c) 1 और 2 दोनों

d) न तो 1 और न ही 2

A

B

C

D

6.

MULTIPLE CHOICE QUESTION

1 min • 1 pt

सामाजिक विभिन्नताओं में सामंजस्य और टकराव के संदर्भ निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :

1) सामाजिक विभाजन तब होता है जब कुछ सामाजिक अंतर दूसरी अनेक विभिन्नताओं से ऊपर और बड़े हो जाते हैं।

2) किसी एक मुद्दे पर कई समूहों के हित एक जैसे हो जाते हैं जबकि किसी दूसरे मुद्दे पर उनके नजरिये में अंतर हो सकता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से असत्य है/हैं?

a) कॆवल 1

b) केवल 2

c) 1 और 2 दोनों

d) न तो 1 और न ही 2

A

B

C

D

7.

MULTIPLE CHOICE QUESTION

1 min • 1 pt

उत्तरी आयरलैंड और नीदरलैंड की सामाजिक संरचना के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा सही नहीं है ?

(a) दोनों ही ईसाई बहुल देश हैं लेकिन यहाँ के के कैथोलिक खेमें में बँटे हैं। लोग (प्रोटेस्टेंट और

b) उत्तरी आयरलैंड में वर्ग और धर्म के बीच गहरी समानता है। वहाँ का कैथोलिक समुदाय अमीर है। गरीब

c) नीदरलैंड में वर्ग और धर्म के बीच ऐसा मेल दिखाई नहीं देता। वहाँ कैथोलिक और प्रोटेस्टेंट, दोनों में अमीर और गरीब हैं।

d) उत्तरी आयरलैंड में कैथोलिकों और प्रोटेस्टेंटों के बीच भारी मारकाट चलती रही है पर नीदरलैंड में ऐसा नहीं होता।

A

B

C

D

Create a free account and access millions of resources

Create resources

Host any resource

Get auto-graded reports

Google

Continue with Google

Email

Continue with Email

Classlink

Continue with Classlink

Clever

Continue with Clever

or continue with

Microsoft

Microsoft

Apple

Apple

Others

Others

By signing up, you agree to our Terms of Service & Privacy Policy

Already have an account?