अर्थशास्त्र कक्षा 10 अध्याय 4 और 5

अर्थशास्त्र कक्षा 10 अध्याय 4 और 5

10th Grade

6 Qs

quiz-placeholder

Similar activities

Quiz-Human Resources-3

Quiz-Human Resources-3

9th Grade - University

10 Qs

General Knowledge

General Knowledge

6th - 10th Grade

10 Qs

स्वामी विवेकनंदा प्रश्नोत्तरी-4

स्वामी विवेकनंदा प्रश्नोत्तरी-4

1st - 12th Grade

10 Qs

स्वामी विवेकनंदा  प्रश्नोत्तरी-5

स्वामी विवेकनंदा प्रश्नोत्तरी-5

1st - 12th Grade

10 Qs

Quiz- Human Resources-1

Quiz- Human Resources-1

9th - 12th Grade

8 Qs

Chennai Quiz

Chennai Quiz

9th - 12th Grade

10 Qs

अर्थशास्त्र 10 अध्याय 1

अर्थशास्त्र 10 अध्याय 1

10th Grade

10 Qs

Andhra Pradesh

Andhra Pradesh

6th - 10th Grade

10 Qs

अर्थशास्त्र कक्षा 10 अध्याय 4 और 5

अर्थशास्त्र कक्षा 10 अध्याय 4 और 5

Assessment

Quiz

Social Studies

10th Grade

Hard

Created by

Manish Kumar

Used 3+ times

FREE Resource

6 questions

Show all answers

1.

MULTIPLE CHOICE QUESTION

30 sec • 1 pt

विश्व व्यापार संगठन का मुख्य कार्य हैः

A अंतर्राष्ट्रीय व्यापार को उदार बनाना।

B विभिन्न देशों के बीच सीमा विवादों का निपटारा करना।

C विकासशील एवं गरीब देशों को विकास कार्यों हेतु आर्थिक सहायता देना।

D बहुराष्ट्रीय कंपनियों का सरकारों के साथ विवाद का निपटारा करना।

A

B

C

D

Answer explanation

Explanation व्याख्याः ऊपर दिये गए दोनों कथन सही हैं। एक बहुराष्ट्रीय कंपनी वह है जो एक से अधिक देशों में उत्पादन के लिये कारखाने स्थापित करती है, जहाँ उसे सस्ता श्रम एवं अन्य संसाधन मिलते हैं। कंपनियों द्वारा परिसंपत्तियों जैसे- भूमि, भवन, मशीन और अन्य उपकरणों की खरीद में व्यय की गई मुद्रा को निवेश कहते हैं। बहुराष्ट्रीय कंपनियों के द्वारा किये गए निवेश को विदेशी निवेश कहते हैं।

2.

MULTIPLE CHOICE QUESTION

30 sec • 1 pt

निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

1. सरकार द्वारा व्यापारिक गतिविधियों से अवरोधों अथवा प्रतिबंधों को हटाने की प्रक्रिया उदारीकरण के नाम से जानी जाती है।

2. विभिन्न देशों के बीच परस्पर संबंध और तीव्र एकीकरण की प्रक्रिया ही वैश्वीकरण है।

A केवल 1

B केवल 2

C 1 और 2 दोनों

D न तो 1 और न ही 2

A

B

C

D

Answer explanation

Explanation

व्याख्याः उपरोक्त दोनों कथन सत्य है।

3.

MULTIPLE CHOICE QUESTION

30 sec • 1 pt

नीचे दिये गए कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़ियेः

1. जो कंपनी एक से अधिक देशों में उत्पादन पर नियंत्रण अथवा स्वामित्व रखती है, बहुराष्ट्रीय कंपनी कहलाती है।

2. कंपनियों के द्वारा भूमि, भवन, मशीन और अन्य उपकरणों की खरीद में व्यय की गई मुद्रा को निवेश कहते हैं।

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

A केवल 1

B केवल 2

C 1 और 2 दोनों

D न तो 1 और न ही 2

A

B

C

D

Answer explanation

Explanation व्याख्याः विश्व व्यापार संगठन (W.T.O.) एक ऐसा संगठन है, जिसका ध्येय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार को उदार बनाना है। विकसित देशों की पहल पर शुरू किया गया विश्व व्यापार संगठन अंतर्राष्ट्रीय व्यापार से संबंधित नियमों को निर्धारित करता है और यह देखता है कि इन नियमों का पालन हो।

4.

MULTIPLE CHOICE QUESTION

30 sec • 1 pt

भारत सरकार के द्वारा उपभोक्ता हितों के संरक्षण के लिये बनाए गए उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 1986 (कोपरा) के संदर्भ में कौन-से कथन सत्य हैं?

1. इस अधिनियम के अंतर्गत उपभोक्ता अदालत का गठन किया गया।

2. इस अधिनियम के अंतर्गत राष्ट्रीय, राज्य एवं ज़िला स्तरीय (त्रिस्तरीय) न्यायिक तंत्र की स्थापना की गई है।

3. इस अधिनियम के अंतर्गत राष्ट्रीय उपभोक्ता अदालत के आदेश के विरुद्ध अन्यत्र कहीं अपील नहीं की जा सकती।

4. इस अधिनियम में उपभोक्ताओं को उपभोक्ता अदालत में ‘प्रतिनिधित्व का अधिकार’ नहीं दिया गया है।

A 1 और 2

B 3 और 4

C 1, 2 और 3

D उपरोक्त सभी

A

B

C

D

Answer explanation

Explanation

व्याख्याः केवल कथन 1 एवं 2 सही हैं। भारत सरकार के द्वारा उपभोक्ताओं के हितों के संरक्षण के लिये 1986 में एक बड़ा कदम उठाया गया जिसे उपभोक्ता सुरक्षा अधिनियम, 1986 कोपरा (COPRA) के नाम से जाना जाता है। कोपरा के अंतर्गत उपभोक्ता विवादों के निपटारे के लिये ज़िला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर एक त्रिस्तरीय न्यायिक तंत्र स्थापित किया गया है। ज़िला स्तर का न्यायालय 20 लाख तक के दावों से संबंधित मुकद्दमों पर विचार करता है, राज्य स्तरीय अदालतें 20 लाख से 1 करोड़ तक और राष्ट्रीय स्तर की अदालतें 1 करोड़ से ऊपर की दावेदारी से संबंधित मुकद्दमों को देखती हैं। कथन 3 एवं 4 गलत हैं। राष्ट्रीय स्तर के उपभोक्ता अदालत के आदेश के विरुद्ध एक माह की अवधि में उच्चतम न्यायालय में अपील की जा सकती है किन्तु शर्त यह है कि आदेशित धनराशि का 50 प्रतिशत अथवा 50,000 जो भी कम हो जमा कराना होगा। साथ ही इस अधिनियम ने उपभोक्ता को उपभोक्ता न्यायालय में ‘प्रतिनिधित्व का अधिकार’ देकर और सशक्त बनाया।

5.

MULTIPLE CHOICE QUESTION

30 sec • 1 pt

भारत में ‘सूचना का अधिकार’(RTI) कानून कब बना?

A 2004

B 2005

C 2006

D 2008

A

B

C

D

Answer explanation

Explanation व्याख्याः सन 2005 के अक्तूबर में भारत सरकार ने एक कानून लागू किया जो RTI (राइट टू इन्फॉरमेशन) या सूचना पाने के अधिकार के नाम से जाना जाता है। यह अपने नागरिकों को सरकारी विभागों के कार्य-कलापों की सभी सूचनाएँ पाने के अधिकार को सुनिश्चित करता है।

6.

MULTIPLE CHOICE QUESTION

30 sec • 1 pt

उपभोक्ता सुरक्षा अधिनियम, 1986 के द्वारा एक उपभोक्ता को निम्नलिखित में से कौन-कौन से अधिकार प्रदान किये गए हैं?

1. चयन का अधिकार

2. क्षतिपूर्ति निवारण का अधिकार

3. उपभोक्ता शिक्षा का अधिकार

4. प्रतिनिधित्व का अधिकार

A 1, 2 और 3

B 3 और 4

C 1 और 2

D उपरोक्त सभी

A

B

C

D

Answer explanation

Explanation व्याख्याः उपरोक्त सभी अधिकार उपभोक्ता सुरक्षा अधिनियम 1986 के द्वारा उपभोक्ताओं को दिये गए हैं।